November 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में युवा संसद (तरुण सभा) प्रतियोगिता उत्साहपूर्वक सम्पन्न

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, पैठाणी: राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, पैठाणी में गुरुवार को युवा संसद (तरुण सभा) प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन युवा संसद समिति द्वारा प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व, लोकतांत्रिक मूल्यों, और राष्ट्रीय मुद्दों की समझ को बढ़ाना था। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों से बेरोज़गारी, प्रदूषण, भू-कानून, पलायन एवं कृषि से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए, जिन पर प्रतिभागियों ने प्रभावी तर्क प्रस्तुत किए।

सत्तारूढ़ दल की ओर से अंकित (BBA I Sem), शिवशंकर (BBA I Sem), विवेक (BBA I Sem), स्नेहा (BBA I Sem), महावीर (BCA I Sem) और सूरज सिंह (B.Sc. V Sem) ने भाग लिया, जबकि विपक्ष दल की ओर से तनिशा (B.Sc. I Sem), कृतिका़ (B.Sc. I Sem), निकिता (B.Sc. I Sem), सागर (BCA I Sem), आरुषि (B.Sc. I Sem) तथा नैना (B.Sc. V Sem) ने अपने तर्कों और दृष्टिकोण से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में साहिल (B.Sc. V Sem) ने स्पीकर की भूमिका निभाई, देवेंद्र (B.Sc. III CS Sem) ने सेक्रेटरी जनरल के रूप में संचालन किया तथा कृष्ण (BBA I Sem) ने मार्शल की जिम्मेदारी संभाली। ओथ टेकर्स के रूप में रिया भट्ट (B.Sc. I Sem), सानिया (B.Sc. I Sem) और तनिशा (B.Sc. V Sem) मंच पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कल्पना रावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों में डॉ. उर्वशी एवं डॉ. दिनेश रावत के योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. आलोक सिंह कंडारी एवं डॉ. प्रकाश फोंदणी सहित स्टाफ पल्लव, अर्चना, सीमा देवी, ट्विंकल आदि उपस्थित रहे।

युवा संसद में छात्रों की सक्रिय सहभागिता ने उनके भीतर नागरिक जिम्मेदारी एवं लोकतांत्रिक चेतना को सुदृढ़ किया। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने दी।

About The Author