January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

शहीद बेलमति चौहान राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया संस्कृत दिवस

डीपी उनियाल, गजा: शहीद बेलमति चौहान राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया संस्कृत दिवस ” गजा/ टिहरी नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के शहीद बेलमति चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली मे संस्कृत दिवश हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

वक्ताओं ने संस्कृत भाषा की महत्ता, सांस्कृतिक विरासत, व उसके संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ शशिबाला वर्मा ने की। अपने सम्बोधन मे उन्होंने संस्कृत भाषा को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताते हुए इसके प्रचार प्रसार पर जोर दिया।

छात्र छात्राओं से कहा कि वे संस्कृत को केवल अध्ययन का विषय ही नहीं बनाये बल्कि इसे जीवन मे अपनाने का भी प्रयास करें। कार्यक्रम के संयोजक डा गणेश भागवत ने संस्कृत के ऐतिहासिक महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि भारतीय दर्शन, विज्ञान, गणित, साहित्य, और व्याकरण का अद्भुत भंडार है।

इस अवसर पर श्रीमती सरिता देवी, डा मुकेश सेमवाल, डा वंदना सेमवाल ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में अंजना, कोमल, अनीषा, मीनाक्षी सुमन, सोनम, आदि छात्राओं ने विभिन्न संस्कृत श्लोकों, गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का समापन संस्कृत वंदना और धन्यवाद ज्ञापित के साथ किया गया।

About The Author