Wednesday, September 17, 2025

समाचार

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

Img 20241002 Wa0015

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ0 के0 एस0 जौहरी जी ने ध्वजारोहण करके किया। राष्ट्रगान एवं देशभक्ति पूर्ण नारों के उपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र के सम्मुख प्राचार्य जी , समस्त प्राध्यापक वर्ग कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर गयी ।

और उनके द्वारा राष्ट्र के लिए किये गये बलिदान और सेवाओं पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय समारोह श्रीमती सीमा द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉ0 अजय कुमार, डॉ0 अजय कुमार सिंह ,डॉ0 भरत गिरी गौंसाई एवं अन्य प्राध्यापक प्राध्यापिकाओं द्वारा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के प्रेरणादायक जीवन मूल्यों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।

महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा भी भाषण प्रतियोगिता में समूह गीत ,रामधुन और वैष्णव जन आदि गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया ।श्री हरीश मोहन नेगी जी द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री का प्रस्तुतीकरण भी विशेष रूप से किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 के0 एस 0जौहरी ने समस्त छात्र-छात्राओं ,प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को अपने जीवन में सत्य, अहिंसा, ईमानदारी , कर्तव्य परायणता, स्वदेश प्रेम जैसे उच्च मूल्यों को अपने व्यक्तित्व में आत्मसात एवं देश सेवा करने हेतु प्रोत्साहित किया।

उसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुमन की दिशा निर्देशन में महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। कार्यक्रम का समापन श्रीमती सीमा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक , कर्मचारी वर्ग एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author