December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

शाम की सैर को निकली महिला तथा 2 बच्चियों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, तीनों की दर्दनाक मौत, देखें वीडियो

Img 20240625 091259

उत्तराखंड: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक महिला व तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में पैदल टहल रही एक महिला और उसकी दो भतीजियों को एक तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचल दिया।

दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके अलावा कार की चपेट में दो अन्य लोग भी आए, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर दिया है।

एएसपी जेआर जोशी ने बताया कि सोमवार शाम को बौराड़ी निवासी महिला रीना नेगी (36) पत्नी रविन्द्र सिंह नेगी अपनी दो भतीजियों अग्रिमा (10) और अन्विता (7) दोनों पुत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ नगर पालिका कार्यालय रोड में इवनिंग वॉक कर रहे थे, शाम करीब सात बजे तेज गति से वाहन चलाकर जा रहे डीपी चमोली (खंड विकास अधिकारी जाखणीधार) ने तीनों को कुचल दिया।

पूरी घटना दूर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद वाहन चालक को पकड़ लिया गया।

वाहन किसी अधिकारी के नाम पंजीकृत बताया जा रहा है।

मृतकों का विवरण

1. रीना नेगी पत्नी श्री रविंद्र नेगी उम्र 36 वर्ष

2. अग्रिमा नेगी 10 वर्ष पुत्री श्री सुरेंद्र सिंह नेगी

3. अन्विता नेगी 07 वर्ष पुत्री श्री सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी 8-डी, 412, बोराडी नई टिहरी

वाहन संख्या UK09 9970 वैगनआर चालक देवी प्रसाद चमोली

About The Author