January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

शिवडेल स्कूल जगजीतपुर में हुआ राज्य बालिका हैंडबॉल टीम के लिए चयन हेतु प्रतियोगिता का आयोजन

संजीव शर्मा, हरिद्वार: उत्तरांचल हैंडबॉल एसोसिएशन देहरादून, उत्तराखंड के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के द्वारा उत्तराखंड स्टेट बालिका हैंडबॉल टीम के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन शिवडेल स्कूल जगजीतपुर के खेल प्रांगण पर संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्वामी शरदपुरी जी महाराज के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिवडेल स्कूल प्रधानाचार्य अरविंद कुमार बंसल , उत्तरांचल हैंडबॉल चेयरमैन अरविंद अग्रवाल , सचिव रमाकांत शर्मा , संयुक्त सचिव विनोद ममगई, हरिद्वार अध्यक्ष विमल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में बोलते हुए स्वामी शरदपुरी जी महाराज ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि आप आज राज्य स्तर खेलने के लिए आए हैं यह आपके परिश्रम का प्रमाण है किंतु मैं चाहता हूं कि आप लोग अपने राज्य का और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चमकाए ऐसी मेरी अभिलाषा है उन्होंने बच्चों से निरंतर अभ्यास करते हुए अपने खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की कामना कीऔर कहा मेरा आशीर्वाद आपके साथ है।

प्रतियोगिता का शुभारंभ हैंडबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन अरविंद अग्रवाल ने बालिका खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ।

हैंडबॉल चयन प्रतियोगिता मे 25 बालिकाओं का चयन कोचिंग कैंप के लिए किया गया है जो नेशनल चैंपियनशिप में जाने से पूर्व हरिद्वार में ही लगाया जाएगा।

हरिद्वार में प्रतियोगिता को संपन्न करने में देहरादून सचिव अरुण तोमर, शुभम चौधरी ,सुमित ठाकुर, विपिन शाह, अमित कुमार रॉबिन, दीपक बिष्ट, प्रिंस माझी ,सोहन बिष्ट ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

प्रतियोगिता संचालन भारत भूषण सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के द्वारा किया गया शिवडेल स्कूल के हैंडबॉल खिलाड़ी निलेश रौनक अर्पित अनमोल ने ग्राउंड ऑफिशियल के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

About The Author