हरिद्वार: शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा बने पुनः अध्यक्ष, कड़ी टक्कर में कांग्रेस प्रत्याशी को हराया।
नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष पर पद पर शुरुआत से ही बड़ा रोचक मुकाबला चल रहा था जहां कांग्रेस प्रत्याशी शुरू से बढत बढाये हुए थे।
वही पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा आखिरी राउंड में अपनी हारी बाज़ी को जीत कर ले गए और पुनः नगर पालिका अध्यक्ष पद पर काबिज हुए।
नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में अध्यक्ष पद हेतु परिणाम
कांग्रेस 10199
बीजेपी 12157
1958 से बीजेपी प्रत्याशी की जीत
हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका
वार्ड 1 बीजेपी के वीरेंद्र अवस्थी जी जीते
वार्ड 2 बीजेपी के पंकज चौहान जीत गए है
वार्ड 3 से निर्दलीय प्रत्याशी नूतन जीत गई है
वार्ड 4 से बीजेपी हरिओम चौहान जीते
वार्ड 5 से शीतल पुंडीर भाजपा जीती
वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश जीते
वार्ड 7 से निर्दलीय प्रत्याशी रॉबिन जीते
वार्ड 8 सुभाषनगर से भाजपा के राजकुमार यादव जीते
वार्ड 9 से भाजपा के राधेश्याम
वार्ड 10 से भाजपा के रमेश पाठक
वार्ड 11 से अरुणा देवी भाजपा
वार्ड 12 से गरिमा सिंह भाजपा
वार्ड 13 से दीपक नौटियाल निर्दलीय


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप