राजकीय इंटर कॉलेज धारकोट टिहरी गढ़वाल के प्रधानाचार्य श्री सुरेश सिंह रावत जी के दिशा निर्देश मे शैक्षिक भ्रमण प्रभारी श्री दिनेश सिंह बिष्ट, श्री अमित पुरोहित, श्रीमती दुर्गा गेरोला के नेतृत्व मे कक्षा 9 कक्षा 11 के समस्त छात्र छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त शैक्षिक भ्रमण हेतु छात्र छात्राओं को हाइड्रो विद्युत परियोजना फलेणडा घनसाली ले गये। जहां बच्चों ने विद्युत परियोजना के बारे में विस्तृत रूप से जाना बच्चों ने इस भ्रमण मेंश कैसे विद्युत का निर्माण होता है और किस प्रकार से ऊर्जा का संरक्षण किया जाता है आदि विषयों के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की ।
प्रधानाचार्य ने शैक्षिक भ्रमण का सफलतापूर्वक आयोजन हेतु सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com