December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

श्री गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी के स्थान के चयन को लेकर अधिकारियों और पदाधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन

Img 20241209 Wa0028

हरिद्वार: अवर सचिव राष्ट्रीय अल्प संखयक आयोग भारत सरकार सुनील कुमार द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी, अतिथि गृह, मायापुर हरिद्वार में श्री गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी के स्थान को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

बैठक में गुरूद्वारा ज्ञान गोदडी के स्थान चयन के सम्बंध में ज्ञान गोदडी के पदाधिकारियों के साथ और उत्तर प्रदेश सिचाईं विभाग व हरिद्वार जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्थान चयन को लेकर चर्चा हुई तत्पश्चात चिन्हित किए गये स्थान सज्जनपुर पीली, श्यामपुर कांगड़ी, वर्ल्ड बैंक गेस्ट हाउस सिचाई विभाग कालोनी का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा ज्ञान गोदडी समिति के पदाधिकारियों द्वारा सुझाई स्थल का निरीक्षण उत्तर प्रदेश सिचाईं विभाग व हरिद्वार जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया।

बैठक में ज्ञान गोदड़ी समिति के अध्यक्ष हरजीत सिंह दुआ, संत जगजीत सिंह, सचिव गजेंद्र जीत सिंह, एडीएम पीएल शाह, एसडीएम हरिद्वार अजयवीर सिंह, जिला प्रोबेेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, अभिशासी अभियंता सिंचाई उत्तराखंड मंजू डैनी, एसडीओ सिंचाई विभाग यूपी हरिओम सिंह, तहसीलदार प्रियंका रानी, सहित तहसील हरिद्वार के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

About The Author