Wednesday, October 15, 2025

समाचार

श्री महंत रवींद्र पुरी सहित संतों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, तीर्थ स्थलों के लिए दिया प्रस्ताव

हरिद्वार: आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज, महामंत्री श्री महंत हरि गिरि महाराज तथा आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड के चारों धामों तथा आदि कैलाश की यात्रा में तीर्थ यात्रियों सुविधा के लिए आवासीय व्यवस्था अखाड़ा परिषद से उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी का चारों संतों ने शाल और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

About The Author