December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

श्री शिव मंदिर समिति शिवालिक नगर प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न

Img 20240317 Wa0024

संजीव शर्मा,हरिद्वार 17-03-2024: शिव मंदिर समिति शिवालिक नगर प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी श्री एल एस रावत जी और ओपी शर्मा जी की देखरेख में बहुत ही सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

जिसमें पहले श्री शिव मंदिर समिति के सदस्यों ने 35 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया।

निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों में से प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष श्री अनिल कुमार माथुर जी, उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मेहता जी, महासचिव श्री शशि भूषण पांडे जी, सचिव श्री राम व्रत कुशवाहा जी व श्री हरि नाम कटियार जी भंडार प्रभारी श्री ओंकार नाथ शुक्ला जी व ज्ञानेश चंद्र जी ,कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय मलिक जी, श्री जय ओम गुप्ता जी, श्री धनंजय सिंह परमार जी, श्री राजीव शर्मा जी ,श्री राम कुमार सिंह जी और श्रीमती रेखा सिंगल जी निर्वाचित घोषित हुए।

Screenshot 2024 03 17 16 32 45 698 Com.facebook.katana Edit

About The Author