संजीव शर्मा,हरिद्वार 17-03-2024: शिव मंदिर समिति शिवालिक नगर प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी श्री एल एस रावत जी और ओपी शर्मा जी की देखरेख में बहुत ही सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
जिसमें पहले श्री शिव मंदिर समिति के सदस्यों ने 35 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया।
निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों में से प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष श्री अनिल कुमार माथुर जी, उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मेहता जी, महासचिव श्री शशि भूषण पांडे जी, सचिव श्री राम व्रत कुशवाहा जी व श्री हरि नाम कटियार जी भंडार प्रभारी श्री ओंकार नाथ शुक्ला जी व ज्ञानेश चंद्र जी ,कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय मलिक जी, श्री जय ओम गुप्ता जी, श्री धनंजय सिंह परमार जी, श्री राजीव शर्मा जी ,श्री राम कुमार सिंह जी और श्रीमती रेखा सिंगल जी निर्वाचित घोषित हुए।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करे संबंधित अधिकारी: जिलाधिकारी
हरिद्वार: एचआरडीए में सुशासन कैंप का आयोजन, 18 मानचित्र स्वीकृत – 20 निर्गत
पीएम मोदी व सीएम धामी दे रहे खेलोें का बढ़ावा-आशुतोष शर्मा