Wednesday, September 17, 2025

समाचार

संविधान का अध्ययन अवश्य करें और अपने अधिकारों और कर्तव्यों का अच्छी तरह से पालन करें-प्राचार्य प्रो० विजय कुमार

Img 20241129 Wa0015

महाविद्यालय धनौरी पीजी कॉलेज धनौरी के राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव महोदय श्री आदेश कुमार सैनी जी और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार जी द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आदेश कुमार सैनी जी ने छात्राओं को संविधान दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी और संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति तत्पर रहने के लिए कहा।

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार जी ने सभी छात्र/ छात्राओं से अपील की कि वह संविधान का अध्ययन अवश्य करें और अपने अधिकारों और कर्तव्यों का अच्छी तरह से पालन करें तथा राजनीतिक जागरूकता को बढ़ावा दें।

राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया की संविधान दिवस मनाया जाने का उद्देश्य छात्राओं में संविधान के प्रति जागरूकता पैदा करना उनमें संवैधानिक मूल्यों का विकास करना और अधिकारों और कर्तव्य के प्रति जागरूक करना है।

राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ कल्पना भट्ट जी ने संविधान की व्यवहारिकता को समझाते हुए न्याय समरसता और महिला सुरक्षा आदि पहलुओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में शिक्षा शास्त्र विभाग प्रभारी डॉ अलका सैनी, भौतिक शास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. संदीप सैनी, हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. गौरव कुमार मिश्र ने भी संविधान दिवस पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। और संविधान के बारे मे छात्र /छात्राओं को जानकारी दी ।

इसके अलावा छात्र अश्विनी कुमार एम ए तृतीय सेमेस्टर, विशाखा एम ए प्रथम सेमेस्टर, अंजू देवी एम ए तृतीय सेमेस्टर, रितिका वी ए पंचम सेमेस्टर, नीतिका वी.ए.तृतीय सेमेस्टर ने भी संविधान दिवस पर व्याख्यान दिए। कार्यक्रम मे मंच का संचालन राजनीति विज्ञान की सहायक आचार्या डॉ.कल्पना भट्ट जी ने किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ.अरविंद कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक आचार्य गण और अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



Q1 & Q-w exercise 9.3 class8 ncert maths new book solution, it’s easy to learn

About The Author