December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हरिद्वार ऋषिकुल के चिकित्सक

हरिद्वार:  उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। अब तक मौसम की मार से प्रदेश में 75 के करीब लोगाे की जान जा चुकी है। रात से हो रही बारिश से पहाड़ों में जहां जगह जगह भुस्खलन हो रहे हैं। वहीं मैदानी क्षेत्रों में जलभराव से समस्याएं हो रही हैं।

मंगलवार की सुबह हरिद्वार से नैनीताल हाईकोर्ट जा रही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बची।

हल्द्वानी और नैनीताल के बीच पहाड़ी से अचानक एक विशाल बोल्डर स्वास्थ्य विभाग की कार के बोनट पर गिर पड़ा। विशाल पत्थर के गिरने से गाड़ी को जोरदार झटका लगा साथ ही उसका बोनट पिचक गया।

झटके से कार के एयर बैलून भी खुल गये। जिससे कार में सवार सभी लोग मामूली चोटों के साथ बच गए। हादसे में ऋषिकुल के चिकित्सक डॉ. नरेश चौधरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुभाष कुमार और श्याम कुमार आंशिक रूप से घायल हुए।

टीम एक मामले में हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करने नैनीताल हाईकोर्ट जा रही थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे के बाद तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के जरिए हल्द्वानी बेस अस्पताल ले जाया गया।

एडीएम नैनीताल शैलेन्द्र नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सभी को बेस अस्पताल हल्द्वानी भेज दिया गया था। चिकित्सकों ने बताया है कि सभी की हालत खतरे से बाहर है और चिंता की कोई बात नहीं है।

About The Author