सचिन तिवारी, हरिद्वार: सनातन धर्म और वैदिक रीतीयों के बचाने को लेकर आज धर्म रक्षक यौद्धेय ब्राह्मण महासंघ ने हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचित त्यागी और राष्ट्रीय महामंत्री माधव लाल कश्यप सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचित त्यागी ने बताया कि आज जिस प्रकार से सनातन धर्म के युवा अपनी जिम्मेदारियों से दूर होते जा रहे हैं , और नशे की जा रहे हैं यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा हमारा संगठन उनको सही रास्ते में ले जाने का काम करेगा।
उन्होंने कहा हमारा संघ हिन्दू युवाओं को धर्म से जोङने के साथ साथ धर्म की रक्षा के लिये भी तैयार करेगा । इसके लिये हम गाँव गाँव में जाकर माँ बग्लामुखी और महादेव का यज्ञ-अभिषेक करेंगे जिससे कि माँ सनातनी युवाओं को सद्बुद्धि दें और उन्हें सनातन की रक्षा करने का बल दें ।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित
पीएलएमएस महाविद्यालय परिसर ऋषिकेश में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की प्रायोगिक कार्यशाला प्रारंभ
भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए हरिद्वार से मथुरा तक पद यात्रा करेंगी कवि सिंह