सबको हंसाते हंसाते दुनिया को अलविदा कह गए राजू श्रीवास्तव

वह एक महीने से अधिक समय पहले दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती थे। कुछ दिनाें से उनकी हालत में सुधार हो रहा था, लेकिन आज उनके निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था।

ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें तत्काल दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया। पर आज लम्बे संघर्ष के बाद भी वे बच नहीं पाए।

स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (stand up comedian Raju Srivastav) ने तनाव भरी दुनिया में चुटकुलों की फुहार छोड़ दी थी। गजोधर भैया के किरदार के साथ उन्होंने कॉमेडी को यूपी-बिहार वाला देसी टोटका थमा दिया था।

श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं। उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

आज वही राजू श्रीवास्तव अपने फैन्स को राेता छोड़ गए। बुधवार 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था।

जिसके बाद उन्हें तत्काल दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया। एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद अंतत: उन्होंने दुनिया को अलविदा (Raju Srivastava passes away) कह दिया।

अब तक जिसे उम्र दराज और मोटे लोगाें की समस्या समझा जाता था, अब उसी दिल ने युवा और एनर्जेटिक लोगों को भी धोखा देना शुरू कर दिया है। राजू श्रीवास्तव से पहले लोकप्रिय गायक केके को भी अपनी लाइव परफाॅर्मेंस के दौरान हार्ट अटैक आया था। डॉक्टरों की मानें तो पिछले कुछ वर्षों में युवाओं में हृदयाघात के मामले बढ़े हैं।

 

About The Author