सम्मान, सहयोग और प्रेरणा से सजा होम साइंस संकाय का शिक्षक दिवस समारोह
देहरादून। होम साइंस संकाय ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आज ८ सितंबर को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। चूँकि ५ सितंबर को सार्वजनिक अवकाश था, इसलिए यह कार्यक्रम कॉलेज में आज तथा ४ सितंबर को भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संकाय की छात्रा तानिया मौर्य द्वारा उद्घाटन भाषण से हुई। अपने स्वागत भाषण में तानिया ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ वी ॰ पी अग्रवाल , विभागाध्यक्ष डॉ. डिम्पल भट्ट तथा संकाय की विभाग प्राध्यापक श्रीमती पूजा रानी का हार्दिक स्वागत किया।
कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी कला और प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सबसे पहले आर्चिता और अनीता ने समूह गीत प्रस्तुत कर वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
इसके बाद पायल ने मधुर स्वर में एक गढ़वाली गीत प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। साथ ही मोहित, अनीता और पायल ने “जय सारी नाटी” की प्रस्तुति देकर लोक संस्कृति की झलक पेश की।
इसके अतिरिक्त छात्रों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया। साथ ही बहुत से छात्र- छात्राओं ने अपने विचार भी प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों और प्राचार्य को हाथ से बनाए गए उपहार तथा पौधे भेंट किए। यह भावनात्मक उपहार शिक्षक-छात्र संबंधों में प्रेम, सम्मान और आत्मीयता की भावना को दर्शाते हैं। संकाय के छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों की सभी ने भरपूर सराहना की।
कॉलेज के प्राचार्य महोदय ने भी अपने उद्बोधन में छात्रों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का यह सुंदर तरीका है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इसी प्रकार अपने गुण और कौशल से कॉलेज का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. डिम्पल भट्ट ने कहा कि यह कार्यक्रम टीम वर्क और आपसी सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने छात्रों की मेहनत, अनुशासन और शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम कॉलेज में एक सकारात्मक माहौल बनाने में सहायक होते हैं। डॉ. भट्ट ने यह भी कहा कि एक शिक्षक तभी सफल माना जाता है जब उसके छात्र अपने जीवन में सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचते हैं। मुझे अपने संकाय के छात्रों पर पूरा विश्वास है कि वे अपने परिश्रम, सक्रियता और लगन से हर लक्ष्य प्राप्त करेंगे। वे न केवल पढ़ाई में अग्रणी हैं, बल्कि अपने व्यक्तित्व में भी उत्कृष्ट हैं। मुझे पूर्ण भरोसा है कि ये छात्र भविष्य में अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करेंगे।
श्रीमती पूजा रानी ने भी कार्यक्रम की सफलता के लिए छात्रों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा इस प्रकार कार्यक्रम का आयोजन करना, शिक्षकों के प्रति उनकी श्रद्धा, स्नेह और सम्मान को दर्शाता है। यह कार्यक्रम न केवल एक उत्सव है बल्कि संबंधों को मजबूत करने का भी एक अवसर है। उन्होंने कहा कि छात्रों की यह पहल हमें प्रेरणा देती है और उनके प्रयासों के लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन पूजा थापा के द्वारा दिया गया । अपने धन्यवाद ज्ञापन में उन्होंने कहा, “शिक्षक का जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। एक शिक्षक न केवल ज्ञान देता है बल्कि छात्र के व्यक्तित्व निर्माण, चरित्र विकास और जीवन की दिशा तय करने में भी सहायक होता है। आज के कार्यक्रम में शिक्षकों और प्राचार्य महोदय द्वारा दिए गए विचारपूर्ण और प्रेरक संदेशों के लिए हार्दिक धन्यवाद भी व्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम का समापन एक सुखद और प्रेरणादायक वातावरण में हुआ। छात्रों की प्रतिभा, अनुशासन और शिक्षकों के प्रति सम्मान ने इसे यादगार बना दिया। कार्यक्रम में संकाय के सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे ।