सीबीएसई बोर्ड की टर्म 2 परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट आयी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे टर्म का आयोजन होम सेंटर से नहीं लिया जाएगा।

यह जानकारी सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक, संयम भारद्वाज द्वारा, मीडिया खबरों के अनुसार, दी गई। परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम 2022 का आयोजन होम सेंटर में नहीं किया जाएगा और स्टूडेंट्स को आवंटित दूसरे केंद्र पर जाकर परीक्षाएं देनी होंगी। इसके लिए बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स को सीबीएसई टर्म 2 एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

बता दें कि कोरोना महामारी से संक्रमण से बचाव के लिए सीबीएसई द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 1 परीक्षाओं के लिए होम सेंटर बनाए गए थे। हालांकि, कई स्कूलों में होम सेंटर नहीं बनाए गए थे और इन स्कूलों के छात्रों को निर्धारित दूसरे केंद्रों पर जाकर परीक्षा देनी पड़ी थी। बोर्ड के इस निर्णय का विरोध कई स्कूलों द्वारा किया गया था।

ऐसे में अब सीबीएसई ने होम सेंटर की बजाए पारंपरिक व्यवस्था यानि आवंटित केंद्र पर परीक्षा का निर्णय लिया है।

इससे पहले सीबीएसई ने दो दिन पहले ही एक नोटिस जारी करते हुए घोषणा की थी कि सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेंट्स के लिए टर्म 2 की थ्योरी परीक्षाओं को 26 अप्रैल 2022 से आयोजित किया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर देश भर के स्टूडेंट्स और पैरेंट्स द्वारा टर्म 2 परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन की बजाए ऑनलाइन कराए जाने की मांग कर रहे हैं। स्टूडेंट्स द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शिक्षा मंत्री, सीबीएसई और अन्य से इस सम्बन्ध में गुहार लगाई जा रही है। इन छात्रों की मांग है कि जब कक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन किया गया और महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है, ऐसे में सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम 2022 का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए।