October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के शाखा सचिव विरेन्द्र कुमार पोखरियाल का निधन

Img 20231019 Wa0029

डीपी उनियाल: आज दिनांक 19-10-2023 को सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन  की शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला के सचिव की आकस्मिक निधन पर शोक सभा की गई।

शोक सभा में मुनि कीरेती शाखा के सचिव वीरेन्द्र कुमार पोखरियाल के असामयिक निधन पर 2 मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

उनका अन्तिम संस्कार आज पूर्णानन्दघाट पर सैकड़ों की उपस्थिति में किया गया।उनके दोनों पुत्र मनोज व नवीन ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।

शोक व्यक्त करते हुए सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली ने कहा कि श्री पोखरियाल के आकस्मिक निधन से सेवानिवृत्त संगठन एवं पूरे क्षेेत्र कीअपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।वे मुनिकीरेती -ढालवाला क्षेेत्र के लोक प्रिय सामाजिक कार्यकर्ता थे।

शोक व्यक्त करने वालों में विरेन्द्र सिंह कृषाली, रमेन्द्रसिंह पुण्डीर, हृदयराम सेमवाल, शूरवीरसिंह चौहान,जबर सिंह पंवार, कान्ता प्रसाद जोशी,शक्तिसिंह राणा, सब्बलसिह राणा,गोपालदत्त खण्डूडी,भोला सिंह बिष्ट,रामकृष्ण पोखरियाल,हंसलाल असवाल, राजेन्द्रसिंह भण्डारी,जोतसिह सुरियाल,सूरतसिंह रावत,लक्ष्मीप्रसाद रतूड़ी, देवेन्द्रदत्त जोशी,जयपालसिंह नेगी,पी.डी.डिमरी,शंकरदत्त पैन्यूली, नरेन्द्रप्रसाद कैन्थोला,भगवती प्रसाद उनियाल,ओमप्रकाश थपलियाल, शूरवीर सिंह असवाल,भगवानसिंह राणा,विजेन्द्रसिंह रावत,विशाल मणि पैन्यूली,पी.एन.बिजल्वाण अरविंद तोमर, शिवदयाल उनियाल, सौकार सिंह असवाल वी.पी. कण्डवाल,धर्मपाल सिंह चौहान, धर्म सिंह चौहान,कृष्ण कुमार वर्मा,प्रेमबहादुर थापा,जगदीश मैठाणी आदि उपस्थित थे।

About The Author