डीपी उनियाल: आज दिनांक 10-09-2023 को सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक शूरबीर सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं मंत्री वीरेन्द्र कुमार पोखरियाल के सफल संचालन में पेंशनर्स भवन ढालवाला में समन्न हुई।
बैठक में अध्यक्ष चौहान ने कहा कि सरकर यदि सितम्बर 2023 तक गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर नहीं करती है तो संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार ने कहा कि पेंशनरों की गोल्डन कार्ड के समाधान में सरकार की अनदेखी करने पर प्रदेश संगठन द्वारा आन्दोलन की रणनीति पर विचार -विमर्श कर आन्दोलन की अग्रिम रणनीति तय की गयी।
उन्होने कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा प्रायोजित बैठक 15 सितम्बर 2023 को अपराह्न 2-30 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ऋषिकेश नगर पालिका नम्बर एक कोतवाली के सामने होनी निश्चित हुई है।
इस बैठक में शाखा ऋषिकेश,ऋषिकेश ग्रामीण एवं मुनिकीरेती-ढालवाला तीनों शाखाओं के अधिक से अधिक सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।बैठक मे नये सदस्यों भगवान सिंह सुरियाल एवं बबीता सोवंशी द्वारा संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर संगठन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
बैठक में शीला रतूडी,महालक्ष्मी बिजल्वाण,बबीता सोवंशी,मधु कोठारी,राम मोहन नौटियाल, खुशहाल सिह राणा,विजेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, हँसलाल असवाल, गोपालदत्त खंडूडी, शंकर दत्त पैन्यूली, विजेंद्र कुमार पाण्डेय, जयपाल सिंह नेगी, पी.डी.डिमरी, चंदनसिंह बिष्ट,राम प्रसाद रयाल जगमोहन थलवाल, अब्बल सिंह चौहान, गोरा सिंह पोखरियाल, पुरुषोत्तम थपलियाल, कुशला प्रसाद भट्ट, देवीप्रसाद रतूडी, पूर्णा नन्द बहुगुणा, संग्रामसिंह राणा, सी.एस. मनवाल, प्रेम सिंह मस्तवाल, राजपाल राणा, संजय सोवंशी, प्रेम बहादुर थापा आदि उपस्थित रहे।


More Stories
भारत विकास परिषद् शाखा भेल हरिद्वार द्वारा “गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन” एवं “भारत को जानो प्रश्न मंच” कार्यक्रमों का भव्य आयोजन
राजकीय महाविद्यालय पौखाल में एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस आयोजित
राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में “नशा मुक्त भारत अभियान” पर जागरूकता रैली का आयोजन