December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

Img 20241202 213752

अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में आज दिनांक 02/12/ 2024 को उद्यमिता विकास कार्यक्रम का 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर विभिन्न प्रकार के उत्पादों को बनाने और उनका बाजार में विक्रय,उत्पादों की पैकिंग, बाजार सर्वे और भविष्य के लिए सीड़ फंड राज्य सरकार से कैसे प्राप्त हो इन सब की जानकारी प्राप्त की ।

साथ ही इस 12 दिवसीय कार्यशाला में छात्र-छात्राओं में एक अच्छे उद्यमी के गुण विकसित हो सके इसलिए विभिन्न क्षेत्रों से आए विषय विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी जिसे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने पूर्ण मनोयोग से सीखा और भविष्य में एक अच्छे उद्यमी बनने के लिए आगे आने की पहल की इससे महाविद्यालय की उद्यमिता समिति बहुत ही प्रभावित हुई।

इस अवसर पर कुछ छात्र-छात्राओं ने अपने उत्पाद भी समिति के समक्ष रखें जिसमें प्रीति एम.एससी बॉटनी ने स्टोन पर कलाकृति और घरेलू सामान से ज्वेलरी, नितिन राज बी.ए प्रथम सेम. ने मडुवा से नूडल्स बनाकर एक नई पहल की, कु० संगीता बी.कॉम प्रथम सेम ने विभिन्न प्रकार के अचार, कु०आस्था बी.कॉम प्रथम सेम. ने चौलाई के लड्डू, अंजलि ने जूट के बैग, श्री दिव्यांशु बीकॉम पञ्चम सेम० ने हैंडीक्राफ्ट, सौरभ बी.ए पंचम सेम. ने पानी को शुद्ध करने का विशेष मॉडल प्रस्तुत किया, अखिलेश गोसाई ने मशरूम की खेती परबल दिया।

कार्यशाला में 51 छात्र-छात्राओं ने अपने रजिस्ट्रेशन किए तथा 20 छात्र-छात्राओं ने अपने उद्यम रजिस्टर्ड कराए और यह उद्यम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी जारी है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दलीप बिष्ट ने भविष्य के उद्यमियों को पुरस्कृत किया कार्यक्रम को कॉर्डिनेट कर रहीं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से डॉ० रातूला दास को महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह दिया गया ।

कार्यक्रम को स्थानीय स्तर पर कॉर्डिनेट कर रहे श्री चंद्रमोहन वर्मा, श्री विपिन रतूड़ी एंटरप्रेन्योर एक्सपर्ट ने अपना सहयोग दिया।

इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ विष्णु कुमार शर्मा, उद्यमिता समिति के सदस्य डॉ० ममता भट्ट, गिरिजा प्रसाद रतूड़ी, डॉ० तनुजा मौर्य, डॉ०सुखपाल रौतेला, डॉ सुनीता मिश्रा उपस्थित रहे।

About The Author