January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऑन लाइन गोष्ठी आयोजित

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में महाविद्यालय के प्रो. यतीश वशिष्ठ,प्रो. महेंद्र सिंह पंवार प्रो.गिरीश डंगवाल डॉ. कविता काला,डॉ. डिम्पल भट्ट,डॉ .रामचंद्र सिंह नेगी डॉ. चौकियाल निर्वाचन साक्षरता क्लब के महाविद्यालय एंबेसडर आयुषी नरवाल , सूरज रतूड़ी समिति की नोडल डॉ. अनीता चौहान सदस्य सुश्री रीना ,डॉ. सुमन गुसाईं ,पत्रकार विक्रम सिंह बर्थवाल महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र अध्यक्ष कुलदीप पंवार ,वर्तमान यू. आर . अनीता भंडारी ,शशांक यादव वाशुतोष सिंह कृष्णकांत, आकाश नेगी, आँचल चौहान, अभिश्री ,हिमांशी ,हिमांशु रावत,विवेक आदि छात्र -छात्राओ ने प्रतिभाग किया ।

गोष्ठी का विषय “निष्पक्ष चुनाव और सक्रिय मतदाता “तथा “मतदान का प्रतिशत बढ़ाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता “दोनों ही विषयों पर छात्र- छात्राओं द्वारा अपने सशक्त विचार प्रस्तुत किए गए ।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ .अनीता चौहान एवं चुनावी साक्षरता क्लब के सक्रिय सदस्य वाशुतोष सिंह द्वारा किया गया ।

डॉ.अनीता चौहान ने बताया कि भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले ECI की स्थापना की स्मृति में वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है ।इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “वोटिंग जैसा कुछ नहीं ,वोट ज़रूर डालेंगे हम “के द्वारा मतदान के प्रति जनमानस को जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम में चुनावी साक्षरता क्लब के सदस्य वासुतोष ने मतदान के महत्व और आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तथा कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र छात्राओं का परिचय प्राप्त किया ।

पूर्व छात्र अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है तथा प्रजातंत्र में चुनाव एक महत्वपूर्ण आयाम है इसलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में मतदान में अपनी प्रतिभागिता दिखानी चाहिए ताकि एक योग्य प्रतिनिधि का चयन किया जा सकें ।

कैंपस एम्बेसेडर आयुषी नरवाल ने कहा कि मतदान का प्रतिशत इसलिए भी कम होता है कि क्योंकि अधिकतर मतदाता मतदान ही नहीं करते ।आज का युवा मतदाता मतदान के प्रति उदासीन है क्योंकि कहीं न कहीं वो नाराज़ है कि जनप्रतिनिधि उनके समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं ,इसलिए युवा या शिक्षित वर्ग के मतदान के प्रति उदासीन बना रहता है ।

इसी अवसर पर महाविद्यालय के छात्र शशांक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी प्रत्येक व्यक्ति मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक नहीं है ,हमें उनको इस विषय में जागरूक करना है कि उनका मतदान कितना उपयोगी है तथा योग्य प्रतिनिधि का चुनाव निष्पक्ष रूप से करना चाहिए ।

वार्ता के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के डॉ.विनोद शाह ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों का क्षेत्रफल के आधार पर परिसीमन भी मतदान की प्रतिशत की कमी का कारण हैं ।

महाविद्यालय के डॉ.सुमन गुस्साईं भी इस बात से सहमत होते हैं कि  क्षेत्रफल के आधार पर किया गया परिसीमन कहीं न कहीं मतदान के प्रतिशत पर प्रभाव डालता है, साथ ही दुर्गम भौगोलिक स्थिति तथा जागरूकता कमी भी एक कारण है ।

इसी संदर्भ मे महाविद्यालय के छात्र कृष्ण कांत ने अपने विचार रखते हुए कहा है कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति ,शिक्षा ,चिकित्सा व्यवस्था के साथ आजीविका और उचित अवसर की तलाश में व्यक्ति शहर की ओर पलायन कर रहा है ।यदि मूलभूत सुविधाएं सभी को उपलब्ध होगी तौ इससे पलायन रुकेगा और रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे ,जिससे मतदान भी प्रभावित होगा ।अभिश्री ने बताया की मतदाता छोटे लाभ के लिए बड़े लाभ की तरफ़ ध्यान ही नहीं देता ।

आयुषी नरवाल ने बताया कि बात ये नहीं है कि मतदान होना चाहिए बल्कि बात ये है कि मतदान क्यों नहीं हो रहा है इस इस विषय पर कार्य होना चाहिए ।

इसी क्रम में नरेंद्र नगर महाविद्यालय पत्रकारिता विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ.विक्रम वर्तमान बर्त्वाल ने भी गोष्ठी में प्रतिभाग करते हुए कहा कि प्रत्येक वोट का महत्व है और संविधान का आर्टिकल 326 सभी को मतदान देने का लीगल राइट देता है , उन्होंने बताया कि मतदान के द्वारा हम अपने प्रतिनिधियों को अपने विचारों के अनुरूप अपनी आवाज़ के रूप में चुनते हैं । लोकतंत्र मे निष्पक्ष मतदान में देश को विकास की दिशा में ले जाता है ।

आकाश नेगी ने बताया कि मतदान जाति , धर्म से प्रभावित नहीं होना चाहिए । डॉ कविता काला ने बताया कि युवा मतदान के महत्व को समझ नहीं रहें हैं उनको मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ।सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने सशक्त विचार व्यक्त किए ।

अंत मे डॉ. अनिता चौहान और वासुतोष ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने का निर्णय लिया ।

About The Author