राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस की 74 वी वर्षगांठ मनाई गई। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो वंदना शर्मा जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तथा जन गण मन के साथ किया गया।
तत्पश्चात सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ मंजू कोगियाल द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक महोदय का संदेश पत्र वाचन किया गया । साथ ही उनके निर्देशन में महाविद्यालय की छात्रा आकृति और आंचल के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई।
नंदन सिंह तथा छात्रा शिवानी के द्वारा क्रमश: कुमाऊनी और गढ़वाली लोकगीत की प्रस्तुति दी गई। छात्र अभिरतन द्वारा गणतंत्र दिवस व संविधान की भूमिका पर भाषण प्रस्तुत किया गया। इसी के साथ आंचल तथा वंशिका के द्वारा गढ़वाली तथा पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया गया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अखिलेश कुकरेती जी द्वारा भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक देश भक्त गीत की प्रस्तुति दी गई। साथ ही राजनीति विज्ञान विषय की प्राध्यापक डॉ सरिता तिवारी जी ने भी छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस की महत्ता के विषय में अवगत कराया।
अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य जी द्वारा छात्र छात्राओं को लगन, निष्ठा और अनुशासन के साथ निरंतर अध्ययन कार्य करने की ओर प्रेरित करते हुए अपना प्रेरणा दाई संबोधन दिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो सुरेशचन्द्र नौटियाल प्रो अरुण कुमार अग्रवाल ,प्रो पूजा कुकरेती, प्रो जी सी डंगवाल ,प्रो विजेंद्र लिंगवाल ,डॉ अनीता चौहान डॉ रितु कश्यप ,डॉअखिलेश कुकरेती , डॉक्टर डिंपल भट्ट, डॉ आशुतोष मिश्र डॉ सरिता तिवारी, डॉ सुनीता नौटियाल, डॉशैलेंद्र सिंह डॉ अविनाश भट्ट ,डॉ शशि बाला उनियाल ,डॉ सुमन सिंह गुसाईं ,डॉ रीना रावत महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।