राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौडी गढ़वाल के सभागार में दिनांक 21 मार्च 2024 प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतगर्त स्वच्छता जागरूकता विषय पर एक बैठक आयोजित की गई।
जिसके मुख्य अतिथि उद्यमिता विकास संस्थान के नोडल/ विशेषज्ञ श्री दीपक चौहान एवं मास्टर ट्रेनर श्रीमती साधू कल्पना, महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र – छात्रायें उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य छात्र – छात्राओं को अपने परिवेश में निरंतर होने वाले परिवर्तनों के बारे में मंधन करना तथा जलवायु परिवर्तन, जल श्रोतो के सरंक्षण, जैविक खेती पर जोर एवं अपने पर्यावरण को सरंक्षित रखने से अवगत कराना था।
साथ ही इस अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतगर्त विगत वर्ष 2022- 23 में महाविद्यालय स्तर पर किये गये जनजागरूकता कार्यक्रमों की मुद्रित नमामि गंगे पत्रिका का विमोचन महाविद्यालय के सरंक्षक एवं प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा, EDII से मुख्य अतिथि श्री दीपक चौहान, श्रीमती साधू कल्पना, नोडल नमामि गंगे डॉ0 मुकेश शाह एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 रजनी बाला, डॉ0 गणेश चंद, डॉ0 तनूजा रावत, डॉ0 सुनीता चौहान, डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 जय प्रकाश पंवार एवं डॉ0 सरिता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दीपक चौहान द्वारा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को नमामि गंगे पत्रिका के विमोचन की हार्दिक बधाई प्रेषित की गई तथा अपने संभोदन में सभी छात्रों को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में बढ़ – चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 शर्मा द्वारा इस अवसर पर कहा गया की भारत सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत सूचना एवं प्रसार तकनीक ( ICT ) मद में वर्ष 2022- 23 में महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा कई अभिनव प्रयास किये गये, जिनका संकलन होकर पत्रिका के रूप में महाविद्यालय को आज विमोचन का अवसर प्राप्त हुआ, अतः इस अवसर को अधिक से अधिक प्रचारित करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रचार – प्रसार किया जाय जिससे अधिक से अधिक लोग जनजागरूकता कार्यक्रम से परिचित हो और अपने जीवन में स्वच्छता से संबथित नवाचार कार्य कर सके।
नमामि गंगे के नोडल डॉ0 मुकेश शाह द्वारा इस अवसर पर प्राचार्य, मुख्य अतिथि, प्राध्यापकगण एवं छात्र – छात्राओं का धन्यवाद प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण में श्री महेश सिंह , श्री विजयेन्द्र,श्रीमती सोनी, अनुराधा एवं 42 छात्र – छात्रायें उपस्थित रहें।