वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून की एम.ए योग, वर्ष 2018-20 की छात्रा कु. मंजू शर्मा ने 71% अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची में जगह बनाई है।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल की 6 जुलाई 2022 को पेस्टल वीड कॉलेज ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, मसूरी डायवरजन रोड, देहरादून में दीक्षांत समारोह में मंजू शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।
कुमारी मंजू शर्मा का जन्म 7 फरवरी 1996 को जौनसार बावर के ग्राम जिसउ, तहसील कालसी (देहरादून) में हुआ। उनके पिता श्री श्याम दत्त एक साधारण किसान तथा माता श्रीमती देवकी देवी साधारण ग्रहणी हैं।
मंजू शर्मा अपने घर पर रहकर योग प्रशिक्षण केंद्र का संचालन करती हैं एवं योग अभ्यास के द्वारा अपने क्षेत्र की जनता को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रखना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है।
महाविद्यालय की मेधावी छात्रा मंजू शर्मा की इस उपलब्धि से संपूर्ण महाविद्यालय परिवार हर्ष एवं गौरव का अनुभव कर रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ (डॉ) जी आर सेमवाल ने मंजू शर्मा की उपलब्धि पर संपूर्ण योग विभाग व मंजू शर्मा को शुभकामनाएं दी हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
योग विभाग के समन्वयक प्रोफेसर राधेश्याम गंगवार द्वारा योग विभाग के विभाग प्रभारी श्री अमित नेगी, प्राध्यापक वर्ग में श्री अनुज जोशी तथा श्रीमती पूजा राघव को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं एवं अन्य छात्र छात्राओं को छात्रा मंजू से प्रेरणा लेने के लिए कहा।