Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में काव्य पाठ कर मनाया गया विश्व कविता दिवस

Img 20240321 Wa0064

हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में काव्य पाठ कर कविता दिवस मनाया गया। हिंदी विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्राध्यापकों ने काव्य पाठ से समां बांध दिया।

पुस्तकालय भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि,पंक्ति कवि और कविता की महत्ता को प्रदर्शित करती है।

उपप्राचार्य डॉ.योगेश कुमार ने कहा कि मनोभाव को प्रकट करने के लिए कविता से बेहतर माध्यम दूसरा नहीं हो सकता है। कविताओं के माध्यम से विभिन्न कवियों ने देश दुनिया में पहचान बनाई है।

इसके पश्चात प्राध्यापकों ने कविताओं के माध्यम से राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा की भावना को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ. अंजु शर्मा ने किया।

इस अवसर पर डॉ राहुल देव, डॉ अंजु अष्टवाल,डॉ. सरिता चंद्रा , डॉ.सुरभि सागर, डॉ निशा चौहान, डॉ. अंजली देवी, डॉ. मीना नेगी, डॉ अंजली गौड़, डॉ. अमित कुमार, डॉ ऐश्वर्या सिंह, डॉ ज्योति जोशी, डॉअरूणिमा पांडे, डॉ मोनिका चौधरी, डॉ रिमझिम पुंडीर, डॉ अजय परमार, संध्या त्यागी, डॉ जागृति त्यागी, डॉ साक्षी शर्मा, डॉ प्रिया सैनी , डॉ मीनाक्षी सैनी , डॉ ऋतु विशनोई आदि उपस्थित रहे।

About The Author