October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्धार: एमबीबीएस की फर्जी डिग्री से पाई नौकरी, चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एनटीन्यूज़: हरिद्धार जनपद के उप जिला चिकित्सालय रुड़की में तैनात चिकित्सा अधिकारी ने एमबीबीएस की फर्जी डिग्री लगाकर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पा ली। आरोपी की कार्यशैली को देखते को शक होने पर उसके दस्तावेजों की जांच कराई गई। जांच में दस्तावेज फर्जी मिलने पर स्वास्थ्य महानिदेशालय से रायपुर थाने में तहरीर दी गई। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि फर्जीवाड़े को लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल डॉ. डीडी चौधरी ने तहरीर दी। बताया कि अनिल कुमार पुत्र प्रेमलाल नौटियाल निवासी लोअर नकरौंदा निकट जीरो प्वाइंट हाल चिकित्सा अधिकारी के पद पर उपजिला चिकित्सालय रुड़की में तैनात है। उसने खुद को एससीबी मेडिकल कॉलेज कटक, उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर से एमबीबीएस पासआउट बताते हुए उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल में अपना पंजीकरण कराया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में बतौर डॉक्टर नौकरी शुरू की।

हाल में आरोपी रुड़की स्थित अस्पताल में तैनात है। वहां साथी डॉक्टरों को उसके कामकाज पर शक हुआ कि उसने मेडिकल की पढ़ाई नहीं की है। यह मामला उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल ऑफिस तक पहुंचा तो यूनिवर्सिटी में डॉक्टर के दस्तावेज दिखाकर रिपोर्ट मांगी गई। वहां से रिपोर्ट भेजी गई कि उक्त दस्तावेज यूनिवर्सिटी से जारी नहीं किए। इस पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About The Author