December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वारः ज्वालापुर निवासी दम्पत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकद्मा दर्ज

हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक दम्पत्ति के खिलाफ फर्जी बैनामा कर संपत्ति पर कब्जा करने व गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप मेे एक व्यक्ति ने कोतवाली ज्वालापुर मेे मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरियाणा के सोनीपत निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय रामफल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि विवेक विहार कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार निवासी दम्पत्ति ने बबीता पत्नी नरेंद्र व नरेंद्र पुत्र धर्मपाल ने उससे धोखे से फर्जी बैनामा कर संपत्ति पर कब्जा कर लिया व विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज की गई व जान से मारने की धमकी दी है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति बबीता पत्नी नरेंद्र व नरेंद्र पुत्र धर्मपाल निवासी विवेक विहार कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार के खिलाफ धारा 420, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

About The Author