December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार:बीकॉम की छात्रा के अपहरण का प्रयास, विरोध करने पर, छात्रा के भाई को किया घायल

हरिद्वार: कार सवार युवकों ने दिनदहाड़े कॉलेज जा रही एक छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की। विरोध करने पर कार सवारों ने छात्रा के भाई को पीटकर घायल कर दिया। छात्रा के शोर मचाने पर कार सवार मौके से फरार हो गए। छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक छात्रा रुड़की के एक कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। शनिवार को छात्रा का भाई उसे बाइक से कॉलेज छोड़ने रुड़की आ रहा था।

जैसे ही वह गांव से कुछ दूरी पर पहुंचे तो पीछे से आए कार सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर बाइक रोक ली। तीनों युवकों ने कार से उतरकर बाइक पर बैठी छात्रा को जबरन नीचे उतार लिया और कार में बैठाने का प्रयास किया।

छात्रा के भाई ने विरोध किया तो युवकों ने कार से डंडे निकालकर मारपीट शुरू कर दी। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों को आता देख कार सवार मौके से फरार हो गए। दोनों भाई-बहन ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। परिजनों ने कार सवारों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। परिजन दोनों को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि युवक उनके गांव के पास स्थित बलेलपुर गांव के रहने वाले हैं।

कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। साथ ही युवकों की तलाश की जा रही है।

About The Author