हरिद्वार: खन्नानगर मेे हुई भाजपा नेता से मारपीट व फायरिंग मामले मेे पीड़ित दीपक टंडन को एक शख्स द्वारा धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस मेे की। जिसके बाद मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमे में पुलिस ने एक नाम ओर जोड़ दिया है।

बता दे कि बीते रविवार मध्य हरिद्वार के खन्ना नगर मेे भाजपा विधायक मदन कौशिक के आवास के नजदीक कुछ लोगो ने भाजपा नेता दीपक टंडन के साथ मारपीट व घर में घुसकर फायरिंग की थी। जिसके बाद पीड़ित दीपक ने भाजपा के ही एक युवा नेता विष्णु शर्मा सहित एक दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जबकि बाकी की तलाश जारी है।

इसी घटनाक्रम मेे मंगलवार एक बार फिर से दीपक टंडन ने ज्वालापुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया कि एक दिनेश नाम का व्यक्ति मेरे घर पर आया और मुझे घर से बाहर बुलाकर कहा कि तुमने विष्णु अरोड़ा अन्य के विरुद्ध जो मुकदमा दर्ज कराया है उसे वापस ले लो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।

पुलिस ने दीपक टंडन की शिकायत पर आरोपी दिनेश के खिलाफ 442/22 धारा 506 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया है।