December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: अम्बरीष कुमार विचार मंच की एक बैठक आयोजित, लिये महत्वपूर्ण फैसले

नवल टाइम्स, हरिद्वार: अम्बरीष कुमार विचार मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक मध्य हरिद्वार स्थित धर्मशाला में इरफान अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में विचार मंच से जुड़े सभी साथियों ने अपने-अपने विचारों और सुझाव साझा किया और अपील की कांग्रेस और अम्बरीष कुमार जी के विचारों को गली-गली, गांव-गांव पहुंच कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे।

बैठक में मंच के अध्यक्ष सोम त्यागी ने कहा मंच सबका सम्मान और सबको साथ लेकर चलेगा और कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी समय मे जल्द ही मंच की कार्यकारणी घोषित की जाएगी।

पूर्व पार्षद इसरार सलमानी ने कहा की अम्बरीष कुमार के विचारों को घर-घर पहुंचने से ही सांप्रदायिक सौहार्द मजबूत होगा और कांग्रेस मजबूती से फिरकापरस्त ताकतों से मुकाबला कर सकेगी।

नगर अध्यक्ष अध्यक्ष कांग्रेस अंकित चौहान ने कहा समाज में दबे कुचले शोषित वर्गों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। बैठक में पार्षद विवेक भूषण विक्की, हाजी शहाबुद्दीन, सोहित सेठी, सद्दीक गाड़ा, एहसान अंसारी, पूर्व पार्षद मन्नू रियाज़ अंसारी, देवाशीष भट्टाचार्य, रेखा गुप्ता, नरेश गुप्ता, विजय प्रजापति, उज्ज्वल मानू वालिया, रहीस अब्बासी, उत्कर्ष वालिया, संजय शर्मा, अरुण राघव, मुकेश शर्मा, धनीराम शर्मा, अनंत पांडेय, अज्जू तीर्थ भाटिया, नरेंद्र गोगी, आशु श्रीवास्तव, बिन्देश गुप्ता, बबलू मुल्ला, श्रवण कुमार, पुष्पनाथ शर्मा, विजेंद्र सिंह, राजुकमार, राजू चितकारा,

दीपक कोरी, अमरीश, अनिल ठेकेदार, अरुण वाल्मिकी आदि उपस्थित थे।

About The Author