अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़, हरिद्वारः युवती की तस्वीरों को अश्लील बनाकर ब्लैकमेल करने वाले मजनू की लोगों ने देवपुरा चौक पर जमकर पिटाई कर दी। करीब दर्जनभर युवकों ने मजून को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।
पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले युवक की अच्छी खासी पिटाई हो चुकी थी। युवक पर आरोप है कि वो एक युवती को ब्लैकमेल करता था। युवक पर लड़की का पीछा करने का भी आरोप है।
पीड़ित लड़की और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग था, बाद में महिला ने रिलेशनशिप आगे बढ़ाने से मना कर दिया । जिसके बाद युवक आग बबूला हो गया ओर उसने लड़की की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली।
आरोप है कि युवक लड़की की फोटो एडिट करके अश्लील तस्वीरें बनाता था। इसके बाद वो युवती को ये तस्वीरें वायरल करने की धमकी देता था।
जब ये बात युवती के पक्ष के लोगों को पता चली तो उन्होंने युवक को सरे बाजार पकड़ लिया। इसके बाद उस युवक की जमकर पिटाई की गई। इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आक्रोशित युवकों के चंगुल से युवक को किसी तरह छुड़ाया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली ले आई है।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ जागरुकता रैली का आयोजन
बीएचईएल शिव मंदिर सेक्टर1 में कथा के 10वें दिन राम जानकी कथा का बताया मूल सार
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में ‘रोबस्ट वर्ल्ड ‘ द्वारा युवा जन- जागरण कार्यक्रम का आयोजन