जीतिन चावला,एनटीन्यूज़,हरिद्वार : आज 9/11/2021 को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट आंगनबाड़ी केंद्र भागीरथी नगर सत्यम विहार , पीपल वाली गली तीनों केंद्रों की बालिकाओं को वितरित दिनाँक :9/11/2021 को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट आंगनबाड़ी केंद्र भागीरथी नगर सत्यम विहार , पीपल वाली गली तीनों केंद्रों की बालिकाओं को वितरित की गई।
कार्यक्रम में पार्षद अनिल मिश्रा व भाजपा कार्यकर्ता बागेश्वर तिवारी के द्वारा बालिकाओं को किट वितरित की गई । यह योजना महा अप्रैल से जन्मी बालिकाओं के लिए आरंभ की गई है । जिन स्थानीयों का निवास प्रमाण पत्र उत्तराखंड का है और जन्म प्रमाण पत्र एवं माता पिता का आधार भी उत्तराखंड का है ।
कार्यक्रम में बालिकाएं एवम उनकी माताएं सम्मिलित हुई । कार्यक्रम में तीनों आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता देवेश्वरी बहुगुणा , रजनी बिष्ट , वर्षा शर्मा तथा तीनों केंद्रों की सहायिकाएँ हेमा पंत , देवेश्वरी लखेड़ा , ममता उपस्थित रही ।
कार्यक्रम का सफल आयोजन सदगुरु कृपा धाम सेवा ट्रस्ट आश्रम भूपतवाला में किया गया की गई ।


More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित
पीएलएमएस महाविद्यालय परिसर ऋषिकेश में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की प्रायोगिक कार्यशाला प्रारंभ