Wednesday, October 15, 2025

समाचार

हरिद्वार: आखिर पकड़ा गया फरार पाकिस्तानी, सुबह से थी तलाश

अभिनव कौशिक, एनटीन्यूज़: रुड़की से लापता पाकिस्तानी नागरिक आबिद को एलआईयू ने ढूंढ निकाला बताते चलें कि आबिद सुबह से ही फरार चल रहा था जानकारी के अनुसार 2010 में आबिद को पुलिस और इंटेलिजेंट ने पकड़ा था

वह पाकिस्तानी नागरिक है और वह गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहा था और जब आज 14 साल की सजा का फैसला आया और पुलिस उसे लेने उसके बताए पते पर पहुंची तो वह वह नहीं मिला

उसके बाद आबिद की तलाश शुरू हुई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया इस पर एलआईयू ने आबिद के संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया.

लेकिन अब देर शाम एलआईयू ने आबिद को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है जो कि काफी राहत भरी खबर है

About The Author