हरिद्वार: भाजपा के एक कार्यकर्ता के द्वारा भेजी गई कविता जिसमें विधानसभा चुनाव 2022 के रानीपुर विधानसभा-26 रानीपुर के भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान के लिए चुनाव में सफलता मिलने के लिए भगवान से मन्नत मांगी गई है,
रानीपुर विधानसभा के लोकप्रिय रहे आदेश चौहान से कितना प्यार करते हैं यह एक झलक है जो सुभाष नगर स्थित एक कार्यकर्ता के द्वारा भेजी गई कुछ पंक्तियां है जिसमें रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान के जीतने पर मां मनसा देवी के द्वार पर नंगे पैर जाने का संकल्प किया गया है, लेखक जो कि हरिद्वार भाजपा की मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती संतोष सैनी के बेटे हैं
कर रहे हैं हम तैयारी,
देवभूमि फिर से, होगी भगवाधारी,
धामी की सरकार होगी,
रानीपुर से यह शुरुआत होगी,
ना जिसमें अहंकार ना कोई बदलाव,
लाल सबका कहलाए वह हर बारी,
आदेश चौहान को मिले,
फिर से सेवा का अधिकार,
देवभूमि फिर से, हो भगवाधारी,
माँ मनसा देवी इतना उपकार कर देना,
मोदी के इस सिपाही को विजय वरदान देना
देवभूमि को फिर से भगवाधारी कर देना
मन्नत पूरी होने पर नंगे पैर मैं जाऊंगा,
मां मनसा देवी के दरबार में हाजिरी मैं लगाऊंगा,
मोदी के इस सिपाही को विजय वरदान देना
देवभूमि को फिर से भगवाधारी कर देना
यह भी पढ़ें:
*हरिद्वार: संतोष सैनी के बेटे ने लिखी भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान पर कविता* https://navaltimes.in/हरिद्वार-संतोष-सैनी-के-बे/


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ