एनटीन्यूज़,हरिद्वार: 21जनo अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एली.ई.अविनाश ओहरी ने अपने पूरे परिवार व आलियांस मंडल 179N की टीम के साथ खड़खड़ी के अंध विद्यालय में आंखों से वंचित विद्यार्थियों को भोजन कराया व आर्थिक सहायता भी की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव एड.राज कुमार चौहान, मंडलाध्यक्ष एली.मनोज गोयल, सर्व श्री कुल भूषण सक्सैना, सिया राम गुप्ता, एस. एस. राणा, प्रदीप मेहंदीरत्ता, अनीस ओहरी, अंकुश ओहरी, नीलम ओहरी, व अनेकों महिलाएं आदि ने सेवा कार्य में सहभागिता की।
Alliance club International
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।