हरिद्वार: माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार ने समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई हैं ।
इस वर्ग को इन योजनाओं के माध्यम से उनका अधिकार और शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने लाभार्थियों तक खुद पहुंचने का निर्णय लिया है। जिसके तहत *सरकार चली गरीब के द्वार* कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन सरकार द्वारा गांव स्तर पर किया जा रहा है।
आज से 31 जनवरी 2026 तक गांव स्तर पर 240 शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिनमें गांव, न्याय पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जायेगा।
जिला स्तरीय समस्याओं के निस्तारण जिला अधिकारी को प्रेषित की जायेंगी। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज इस अभियान की शुरुआत करते हुए देहरादून स्थित अपने कैम्प कार्यालय से दो प्रचार रथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किये गये।
इस अवसर अपने सम्बोधन में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है। समाज के गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए उसको आगे बढ़ाने की जरूरत है ताकि यह वर्ग भी विकास की दौड़ में शामिल हो सके।
इस काम के अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। जिनका प्रचार प्रसार होना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से *सरकार चली गरीब के द्वार कार्यक्रम चलाया गया है। समाज कल्याण विभाग को इसका दायित्व सौंपा गया है।श्री देशराज कर्णवाल उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष इस कार्यक्रम के पर्यवेक्षक के रुप में कार्य कर रहे हैं। मैं कार्यक्रम की सफलता की कामना करता हूं।
इस अवसर पर श्री देशराज कर्णवाल उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि माननीय मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी ने उनपर जो विश्वास किया है उसपर पूरा उतरने की कोशिश करूंगा।
इस अवसर पर प्रमुख राष्ट्रीय रविदासीय धर्म प्रचारक श्री संदीप खत्री, माननीय विधायक, प्रणव सिंह चैंपियन पूर्व विधायक, श्रीमती वैजयंती माला, शोभा राम प्रजापति राज्यमंत्री, अनीश गौड़ प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, अरविंद गौतम पूर्व जिला महामंत्री, अफ़जाल अली, मंडलाध्यक्ष रीता सैनी, भूपेंद्र सैनी,विराट गोयल, संदीप रघुवंशी, नकुल, ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी,मनीष चौधरी, बालम सिंह नेगी, अनीस अहमद सदस्य जिला पंचायत, सदाकत प्रधान, बब्लू प्रधान, युसुफ मलिक आदि अनेक लोग मौजूद रहे।