एनटीन्यूज़: क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 179 की 5वी वार्षिक बैठक कल दिनांक 25 फरवरी 2022 को सिडकुल हरिद्वार में संपन्न हुई।

जिसकी अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एले मनोज गोयल ने की। विशेष उपस्थिति लायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एले इंजीनियर अविनाश ओहरी मुख्य अतिथि थे ।


गेस्ट आफ आनर कैप्टन डॉक्टर कुलदीप सिंह पीआईपी एवं एले एडो. पंकज श्रीवास्तव इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट थे ।एले एडवोकेट राजकुमार चौहान इंटरनेशनल सेक्रेटरी, एले डॉ बीएस तोमर इंटरनेशनल पीआरओ , एले आरके सक्सेना इंटरनेशनल एडवाइजर , एले इंजीनियर सतीश अरोड़ा वीएमसीसी (नार्थ ) एले अरुण कुमार दादू मुख्य सलाहकार इंटरनेशनल प्रेसिडेंट ,एले कुलभूषण सक्सेना वीडीजी-1 रहे ।

महिला सदस्यों में श्रीमती एले नीलम औहरी , श्रीमती मंजू गोयल , श्रीमती प्रवीन अरोड़ा, श्रीमती म॔जू गुप्ता , श्रीमती डा. अपरणा त्रिपाठी तथा अन्य महिलाओँ के अतिरिक्त सभी डिस्ट्रिक्ट एडवाइजरस , रीजनल चेयरमैन , जोनल चेयर पर्सन , डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन तथा अन्य सभी क्लबों के अध्यक्ष , सचिव , सभी अन्य एले सदस्य उपस्थित रहे ।
डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में नेफ्रोलॉजी के माध्यम से सभी दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और फिर दीप प्रज्वलन कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की गई ।
मास्टर आफ सेरिमनी एले डॉ रजत अग्रवाल ने कॉन्फ्रेंस का संचालन किया ।


उपस्थित सदस्यों की स्वागत के उपरांत DCS एले डा रजत अग्रवाल ने वर्ष 21 – 22 में की गई अनेक कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से चर्चा की एलायंस क्लब द्वारा आयोजित इंटरनेशनल साइंस क्विज प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंन्द्र रही । इस प्रतियोगिता मे हरिद्वारऔर रुड़की क्षेत्रके सभी स्कूलों के तकरीबन 6000+ छात्रों ने भांग लिया।
सफल रहे सभी छात्र छात्राओं को प्राइज , प्रमाणपत्र , और ट्राफी से पुरस्कृत किया गया। संबंधित स्कूलों को भी ट्रॉफी प्रदान की गई ।
सीनियर ग्रुप में डीएवी हरिद्वार के तनिश कुमार और प्रखर जैन प्रथम स्थान पर रहे ।
द्वितीय स्थान पर शिव डेल पब्लिक स्कूल के हर्षित शर्मा तथा आस्था रावत रही ।
तृतीय स्थान मां सरस्वती इंटर कॉलेज बहादराबाद की अंशिका और मोहम्मद जुनेद रहे ।
जूनियर ग्रुप में डीपीएस रानीपुर के आकाश अच्युत तथा मिस सोनिया वाजपेई प्रथम स्थान पर , सेंट मैरी ज्वालापुर की वर्णिका पवार तथा रियांश सिंह दूसरे स्थान पर , डीपीएस दौलतपुर की मनी चौधरी तथा स्वास्तिक नेगी तीसरे स्थान पर रहे ।
इसके उपरांत एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 179 के लिए वर्ष 2022 – 23 की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुवा । एले कुलभूषण सक्सेना को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर , एले इंजीनियर श्री राम गुप्ता को वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ( VDG ) -1 और एले सुखपाल सिंह राणा को वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (VDG)-2 नियुक्त किया गया ।
डिस्ट्रिक्ट सचिव के पद पर एले डॉक्टर संजय त्रिपाठी , डिस्ट्रिक्ट पीआरओ एले दिलीप प्रधान तथा डिस्ट्रिक्ट कोषाधयक्ष एले अश्वनी मित्तल को नियुक्त किया गया।
एले नीलम औहरी जी पीडीएस और चार्टर्ड गवर्नर को इंटरनेशनल डायरेक्टर और एले मनोज गोयल डिसट्रिक गवर्नर को मलटिपल काउंसिल चेयरमैन ( नार्थ) बनाया गया ।

कैप्टन डॉक्टर कुलदीप सिंह ने संगठन को चलाने के लिए दूरदर्शिता , एकजुटता और टीम वर्क की महत्ता बताई ।
अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एले अविनाश औहरी ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद देते हुए इंटरनेशनल की तरफ से आयोजित विभिन्न कार्यक्रम जैसे यूथ डेवलपमेंट , कैंसर के प्रति जागरूकता तथा अन्य सामाजिक कार्य की रूपरेखा निर्धारित की और उपस्थित सदन को बताया कि 26 , 27 और 28 मार्च 2022 को अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन हरिद्वार में ही आयोजित किया जाएगा और उन्होंने अपील की कि सभी एले सदस्य इसके आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए तैयार रहे ।

इस डिस्ट्रिक्ट कन्वेंशन में हरिद्वार रुड़की तथा आसपास के क्षेत्रों में मौजूद सभी क्लबों के तकरीबन ढाई सौ से ऊपर सदस्य सदस्यों ने भाग लिया ।