Wednesday, October 15, 2025

समाचार

हरिद्वार: कटारपुर में दबंगों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

अभिनव कौशिक,हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर गांव में गुरुवार देर शाम आठ बजे दबंगई की सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया।

गांव के ही कुछ लोगों ने मंदिर पर बैठे युवक अर्जुन को गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में अर्जुन को हरिद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही पथरी थाना अघ्यक्ष मनोज नौटियाल और फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक शिरस्वाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। अशोक शिरस्वाल ने गोलीकांड की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हमलावर ग्राम प्रधान पक्ष के लोग हैं, जिन्होंने पहले अर्जुन के साथ कहासुनी की और फिर अचानक गोली चला दी। हालांकि पुलिस ने फिलहाल किसी नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है, जबकि घायल युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

About The Author