Wednesday, October 15, 2025

समाचार

हरिद्वार: कनखल के अधिवक्ता को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

अभिनव कौशिक, नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देने की खबर सामने आई है

कनखल थाना क्षेत्र निवासी एक अधिवक्ता ने फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया है।

अधिवक्ता का आरोप है कि इंश्यारेंस कंपनी से जुड़े किसी शख्स ने उन्हें अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कनखल थाना पुलिस के मुताबिक अधिवक्ता चन्द्रमोहन त्रिपाठी निवासी लाटोवाली कनखल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह इंश्यारेंस कंपनी के अधिवक्ता हैं। आरोप है कि एक अज्ञात शख्स ने उनके फोन पर कॉल की और अपशब्द कहते हुए घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी।

आरोप लगाया कि कुछ फर्जी पॉलिसी जारी करने वालों के खिलाफ कुछ दिन पूर्व उन्होंने एसएसपी के यहां शिकायत की थी। वहीं लोग अब उन्हें धमकी दे रहे हैं। कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिस फोन नंबर से अधिवक्ता को फोन आया था उस नंबंर की डिटेल निकाली जा रही है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About The Author