Tuesday, September 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: कनखल के बैरागी कैंप में लगी भीषण आग

  • दर्जनों झोपडि़यां जलकर राख

नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र बैरागी कैंप स्थित बजरीवाला में झोपडि़यों में भीषण आग लगने की खबर आई है। आग के कारण दर्जनों झोपडि़यां जलकर राख हो गयी।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाडि़यां पहुची और आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल की गाडि़यां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

बता दें कि विगत वर्ष कुंभ से पूर्व भी बजरीवाला में झोपडि़यों में आग लग गयी थी। जिसमें दर्जनों झोपडि़यां जलकर राख हो गयी थी। लोगों का सारा सामान जल गया था। स्थानीय लोगों की मदद से उस समय उनके खाने आदि की व्यवस्था की गयी थी।

About The Author