हरिद्वार। उपनगरी कनखल स्थित रानी की हवेली में बनी नगर निगम की दुकानों पर सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने के मामले में व्यापारियों ने अपनी ही दुकान पर हथौड़ा चला कर अतिक्रमण को हटाया।

बता दें कि नगर निगम की बनी दुकानों के आगे गैलरी का निर्माण किया हुआ था, जो सार्वजनिक रास्ते के लिए प्रयोग की जाती थी, किंतु विगत कुछ वर्ष पूर्व व्यापारियों में दुकान के आगे गैलरी पर अतिक्रमण कर दुकान में मिल लिया। मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद निर्णय अपने पक्ष में न आने पर कार्रवाई से बचने के लिए व्यापारियों में शनिवार की शाम अपनी दुकानों पर हथौड़ा चलाकर अतिक्रमण को हटा दिया।

 

About The Author