Friday, October 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: कनखल में ई रिक्शा खड़ी करने को लेकर विवाद में युवक को छत से फेंका

अभिनव कौशिक, हरिद्वार: हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में ई-रिक्शा घर के आगे खड़ी करने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

घर के गेट के आगे ई रिक्शा खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि पड़ोसियों ने एक युवक को छत से फेंक दिया। युवक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इस मामले में कनखल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना कनखल पुलिस के बताये अनुसार मामले में भीम सिंह, निवासी गांव रामपुर रायघटी थाना लक्सर ने शिकायत दर्ज कराते हुए उसने बताया कि उनका बेटा पारूल कुमार, शीतला विहार कॉलोनी, कनखल में विक्रम सिंह के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उसके पड़ोसी विक्रम सिंह के मकान में ईश्वर निवासी ग्राम देवलगढ़, थाना मंढावर जिला बिजनौर रहता है, जो ई-रिक्शा चलाने का काम करता है।ईश्वर के यहां अक्सर यशपाल, निवासी ग्राम देवलगढ, थाना मंढावर, जिला बिजनौर और सोनू, निवासी महाराजपुर कलां, थाना लक्सर उसके पास आते जाते रहते हैं। सोनू और यशपाल जब भी आते हैं तो अपनी रिक्शा पारूल के घर के गेट के सामने खड़ी कर देते हैं। पारूल ने कई बार उन्हें रिक्शा वहां खड़ी करने से मना भी किया गया, लेकिन वे नहीं मानते थे।बीते गुरुवार भी पारूल ने रिक्शा गेट के सामने खड़ी करने से मना किया तो ईश्वर, सोनू और यशपाल ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि इसके बाद तीनों ने शाम चार बजे से पांच बजे के बीच हाथों में लाठी डंडे और सरियों से पीड़ित के बेटे पर हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की नीयत से तीनों ने मिलकर पारूल को छत से नीचे फेंक दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं।

गंभीर हालत में उसे पहले जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से तत्काल चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक कनखल मुकेश चौहान ने कहा मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

About The Author