अभिनव कौशिक ,एनटीन्यूज़, हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र की कृष्ण नगर कॉलोनी में महिला को सम्मोहित कर करीब दो लाख की सोने की चूड़ियां ठगने का मामला सामने आया है।
कृष्णानगर कालोनी निवासी धर्मेश कपूर की दक्ष मंदिर कैंपस में चूड़ी माला की दुकान है। बुधवार सुबह उनकी पत्नी मीनू कपूर घर के बाहर सुबह के वक्त खड़ी थी। इस दौरान दो युवक आया और उनसे बातचीत करने लगे। युवकों ने महिला से चुडिया साफ कराने की बात कही, जिस पर भरोसा करते हुए महिला ने अपनी चूड़ियां उन युवकों को दे दी.
युवकों ने महिला को सम्मोहित कर चूडिया साफ करने का दावा किया और चूडियों को डिब्बे में रखकर फ्रिज में रखने की बात कही, महिला ने डिब्बे को लेकर फ्रिज में रखा है कुछ देर बाद जब महिला की पुत्र वधू ने फ्रिज में रखे डिब्बे को खोल कर देखा तो डिब्बे में चूडियां गायब थी, पुत्रवधू के शोर मचा देने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.
सूचना पाकर कनखल पुलिस भी मौके पर पहुंची, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कैमरे में कैद हुए दोनों युवकों के फूटेज सामने आए, युवकों ने सफेद कमीज और पैंट पहन रखी थी जो मोटरसाइकिल से आए थे.
फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है चूडियों की कीमत ₹200000 बताई जा रही है।