January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कनखल से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और स्मैक का जखीरा बरामद

हरिद्वार:  इस बार विधानसभा चुनाव में हरिद्वार नगर सीट से नशाखोरी को बंद कराने के मुख्य मुद्दे के साथ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की मुहिम को देर रात बड़ी सफलता हासिल हुई है।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देर रात कनखल के गौतम फार्म के पास स्थित बंद फ्लैट से 20 पेटी अंग्रेजी शराब और स्मैक की खेप पर छापेमारी करवाते हुए पुलिस को पकड़वाया है। ड्राई एरिया में इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिलने से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि हरिद्वार में जमकर शराब और स्मैक की तस्करी की जा रही है। सवाल यह उठता है कि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन क्या कर रहा है? चुनाव में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस खेप को पकड़वाया है यह फ्लैट बीजेपी नेता का बताया जा रहा है।

कनखल गुलाब बाग कॉलोनी में एक घर में शराब की पेटियां होने की सूचना कनखल पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने आकर जब ताला तोड़कर कमरे को खोला उसमें 20 पेटी रॉयल स्टैग शराब मिली साथ ही साथ एक पन्नी में सफेद पाउडर भी मिला। साथ ही कुछ दवाइयों की बोतलें भी मिली। बताया जा रहा है कि यहां शाम को ही यह पेटियां उतारी गई हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस घर में शराब की पेटियां मिली हैं वह घर भाजपा के एक पदाधिकारी का है जहां यह शराब चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए, बांटने के लिए लाई गई है।

मोके पर देर रात कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भी पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि नशे के खिलाफ यह सबसे पहली और बड़ी जीत है। हरिद्वार से नशे को समाप्त किया जाएगा हर हाल में युवाओं को इस गर्त से बाहर निकालने का कार्य किया जाएगा

About The Author