Thursday, October 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: कनखल स्थित संदेश नगर कालोनी में नाग निकलने से मचा हड़कंप

पूजा शर्मा, कनखल,हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल स्थित संदेश नगर कॉलोनी में एक खाली प्लाट में जिसमें ईंटें रखीं हुई थी, नाग (सांप) निकलने से  हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर सांप को सुरक्षित जगह छोड़ दिया।

बता दें कि, आजकल सांप दिखने की खबरें आम हो रही हैं। मॉनसून के दौरान अक्सर सांप पानी वाली और रिहायशी जगहों के करीब आ जाते हैं।

सांप दिखने पर क्या करें?
  • वन विभाग से संपर्क करें
  • सांप को खुद पकड़ने की कोशिश न करें।
  • सांप से दूरी बनाकर रखें।
  • घबराएं नहीं। 

About The Author