January 13, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कांग्रेस सीटों के दावेदारों का हुआ इंटरव्यू, जानिए किस-किस ने दिया इंटरव्यू

हरिद्वार: कांग्रेस सीटों के दावेदारों का हुआ इंटरव्यू, जानिए किस- किस  ने दिया इंटरव्यू

हरिद्वार: हरिद्वार के सैनी आश्रम में कांग्रेस के दावेदारों ने स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे के सामने पेश होकर अपना इंटरव्यू दिया।

हरिद्वार के सभी 11 विधानसभा के दावेदारों ने अध्यक्ष के सामने पेश होकर अपनी बातें रख कर जीतने का आधार बताया। सबसे ज्यादा दावेदार ज्वालापुर सीट से हैं, आरक्षित ज्वालापुर सीट से 21 लोगों ने दावेदारी की है। जो 11 विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा है। इसके बाद हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से 18 लोगों ने दावेदारी की है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने भी अपनी दावेदारी पेश की है।

ज्वालापुर सीट के पर सतीश दाबडे, दिनेश कुमार, एसपी सिंह, धर्मपाल सिंह, रोशन लाल, विजयपाल, बरखा रानी, नत्थू सिंह, बालेश, विशाल राठौड़, सतीश कुमार, रजनी राठौड़, देवव्रत, भूप सिंह, रवि बहादुर, इंद्रजीत, सनातन सोनकर ने दावेदारी की.

हरिद्वार ग्रामीण के दावेदारों में अनुपमा रावत, गुरजीत लहरी, राजीव चौधरी, मनोज सैनी, हाजी मोहम्मद हारुन, श्रुति लखेडा, मुकेश गिरी, विक्रम खरोला संजय, दाताराम, जसपाल सैनी, मोहम्मद हनीफ अंसारी, सोहेल अख्तर, आदित्य कुमार, मधुबाला, रेणु नौटियाल, गिरीश कश्यप, साधु राम चौहान और अरुण थे.

About The Author