संजीव शर्मा एनटीन्यूज़: कुमाऊँनी समृद्ध लोक संस्कृति एवं भाषा के उत्थान व संरक्षण को समर्पित कुमाऊँनी एकता समिति शिवालिक नगर -हरिद्वार (रजि0) द्वारा रंगोत्सव के अवसर पर 13 मार्च,रविवार को वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह सामुदायिक केंद्र फेस वन शिवालिक नगर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कुमाऊंनी संस्कृति एवं होली पर आधारित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समिति पिछले 3 वर्षों से कुमाऊं के स्वर्णिम एवं गौरवशाली अतीत को जीवंत बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत है।

समारोह हेतु समिति पिछले 1 माह से कार्यक्रम तैयार कर रही थी। समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह चौहान द्वारा की गई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित विधायक रानीपुर आदेश चौहान, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी चंद्रशेखर भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीओ सिटी हरिद्वार शेखर सुयाल वह प्रिंसिपल बीएमएल मुंजल स्कूल कला नगरकोटी मौजूद रहे इसके अतिरिक्त अनेक वरिष्ठ गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बच्चों महिलाओं एवं बुजुर्गों द्वारा पारंपरिक परिधानों में कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं होली का प्रस्तुतीकरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समिति द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने समिति को आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की एवं भवन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

अति विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर भट्ट ने नई पीढ़ी के बच्चों में अपनी बोली भाषा एवं संस्कृति के प्रति जागरूकता सैलानी का आह्वान किया। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कुमाऊँनी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति का प्रचार एवं प्रसार करना व नई पीढ़ी के बच्चों में अपनी समृद्ध विरासत के प्रति जागरूकता पैदा करना समिति का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले सभी अतिथि गणों व सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव ललित मोहन जोशी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि कुमाऊँनी समाज के अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाकर समिति को पूरे जनपद में विस्ताररित करने का प्रयास किया जा रहा है।

समारोह को सफल बनाने में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय, उपाध्यक्ष राजीव जोशी, अनिल पंत, करुणेश जोशी, महासचिव भुवन भट्ट, सह सचिव मनीष पंत, प्रचार मंत्री विपिन पुजारी, बलवंत सिंह बृजवाल, सह कोषाध्यक्ष दिनेश कांडपाल, संगठन मंत्री महेंद्र सिंह चुफाल, मीडिया प्रभारी त्रिलोक भट्ट, सतीश पाठक, कुंदन सिंह चुफाल, दीपक उपाध्याय आदि ने सराहनीय योगदान दिया