January 24, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कोर्ट में जीजा-साले में झड़प, जमकर चले लात-घुसें

जीतिन चावला , नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार: हरिद्वार कोर्ट में  उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब पेशी के लिए आए जीजा-साले में मारपीट हो गई। जीजा दूसरी शादी करने पर विवाद उपजा और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की बात मारपीट तक जा पहुंची।

आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। यह खबर सोशल मीडिया से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि साला लक्सर के सुल्तानपुर व जीजा यूपी के सहारनपुर का निवासी हैं।

बताया गया है कि लक्सर कोर्ट में पेशी को जीजा-साले आये थे। बताया जा रहा है कि लक्सर के सुल्तानपुर निवासी एक लड़की की शादी कुछ वर्ष पूर्व सहारनपुर में हुई थी। लड़की के पति ने दूसरी शादी कर ली। जिसके चलते कोर्ट में मुकद्मा दर्ज रहा था। जहां जीजा-साले में जमकर लात घुसे चले।

जबकि चर्चा इस बात की भी है कि साले ने जीजा को गंजा कहा, जिसके चलते विवाद बढ़ा और नौबत मारपीट तक आ गयी। बामुश्किल आसपास मौजूद लोगों ने दोनों ने बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया

About The Author