संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़ (नवल टाइम्स न्यूज़) हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आज दिनांक 28 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन किया गया।गुरुकुल परिसर में आयोजित इस समारोह में एक्सपर्ट लेक्चर्स के साथ-साथ क्विज एवं मॉडल प्रदर्शन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा हरिद्वार द्वारा भी प्रतिभाग किया गया ।
ए कैटेगरी में नमन सैनी को प्रथम स्थान और सैवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । इस सफलता पर स्कूल के संस्थापक श्री मुकेश कौशिक और प्रबंधक कनिका कौशिक, प्रधानाचार्य डॉ सुखबीर सिंह जी, समन्वयक पूजा प्रधान, शैक्षणिक प्रमुख बंदना भारद्वाज ने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही अनिल जोशी पर्यावरणविद,विनोद उपाध्याय आयुर्वेदाचार्य और डॉक्टर दिनेश भट्ट जी ने भी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
बतातें चलेंकि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार में आज साप्ताहिक विज्ञान महोत्सव ‘विज्ञानं सर्वत्र पूज्यते’ सम्पन्न हो गया। एक सप्ताह तक चले विज्ञान महोत्सव में विशेष व्याख्यान, विशेषज्ञ संवाद, विज्ञान प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज शो,फिल्म शो आदि का आयोजन किया गया।
विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. सुनील जोशी, कुलपति, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस आयोजन में व्याख्यान के अतिरिक्त विशेषज्ञ संवाद, विज्ञान प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज शो,फिल्म शो आदि का आयोजन किया गया।