हरिद्वार: जनपद हरिद्वार म पाइलिंग की खुदाई के दौरान गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मजदूर बिहार के कटिहार के रहने वाले थे। घटना भगवानपुर कोतवाली क्षेत्र के पुहाना गांव स्थित एक्सा कंपनी में हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
जानकारी के अनुसार, भगवानपुर कोतवाली क्षेत्र के पुहाना गांव स्थित एक्सा कम्पनी में पाइलिंग की खुदाई चल रही थी। इसी दौरान अचानक एक मजदूर गड्ढे में जा गिरा। वहीं, अपने साथी को बचाने के चक्कर में दूसरा मजदूर भी गड्ढे में गिर गया। जिसके बाद दोनों ही मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मरने वाले मजदूरों की पहचना सैफुल हक और सैकुद्दीन के रूप में हुई है। दोनों मृतक मजदूर बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले थे. आनन-फानन में कंपनी कर्मचारियों ने दोनों शवों को गड्ढे से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस को सूचित किये बिना ही कंपनी के कर्मचारी दोनों शव को रुड़की अस्पताल ले आए। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
More Stories
अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी कब्बडी क्लस्टर प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस का दमदार प्रदर्शन, बनी विजेता
हरिद्वार बीएचईएल कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई