एनटीन्यूज़: जनपद हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में गंगनहर में एक युवक एवं युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना के बाद गंगनहर कोतवाली से पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। फिलहाल पुलिस के गोताखोरों द्वारा सर्च अभियान चलाकर युवक युवती की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में गंगनहर पर बने आसफनगर पुल पर कल एक युवक और युवती स्कूटर पर सवार होकर पहुंचे । वहां कुछ देर बात करने के बाद युवती ने कथित रूप से नहर में छलांग लगा दी । युवती के पीछे-पीछे युवक ने भी छलांग लगा दी ।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस के जवानों की मदद से तलाशी अभियान चलाया लेकिन, दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है ।

पुलिस ने बताया कि मौके पर मिले स्कूटर की मदद से युवक और युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है ।

About The Author